अगर लगातार आने लगे खांसी तो करें ये उपाय


2023/12/09 22:05:57 IST

COLD

    सर्दियों का मौसम आते ही कई लोगों को खांसी-जुखाम, सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

COLD

    इसका मुख्य कारण है कि सर्दियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.

COLD

    लेकिन कई बार रात को होने वाली लगातार खांसी काफी परेशानी देती है.

COLD

    अगर आपको भी देर रात तक खांसी आने की समस्या है तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय के द्वारा ठीक किया जा सकता है.

गर्म पानी पिएं

    खांसी से आराम पाने का सबसे कारगर उपाय है गर्म पानी पीना है. इससेआपको तुरंत आराम मिलता है

अदरक और शहद लें

    खांसी से राहत पाने के लिए अदरक और शहद खाना बहुत ही फायदेमंद होता है. अदरक और शहद दोनों में ऐसे गुण होते हैं जो खांसी को कम करने में मदद करते हैं.

तुलसी पत्ता

    रात में अचानक खांसी आने के बाद तुलसी के पत्तों का काढ़ा पिएं. तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो खांसी को कम करने में मदद करते हैं.

View More Web Stories