किडनी स्टोन से जुड़े इन मिथकों के बारे में जानना जरूरी
तेजी से बढ़ रही समस्या
किडनी स्टोन की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ते जा रही है. खास युवाओं के लिए यह बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.
Credit: Social Media
क्यों होता है किडनी स्टोन?
यह समस्या तब होती है जब कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे पदार्थ आपके यूरिन में जमा हो जाते हैं.
Credit: Social Media
स्टोन का साइज
किडनी स्टोन का साइज रेत के जैसा छोड़ा या फिर कंकड़ की तरह बड़ा भी हो सकता है.
Credit: Social Media
कई समस्या
इसके कारण आपके पेट में और यूरिनल एरिया में काफी ज्यादा दर्द होता है. यह कई कारण से होता है.
Credit: Social Media
किडनी स्टोन के लक्षण
इसके अलावा पीठ या पेट में तेज दर्द, पेशाब में खून आना, मतली और बार-बार पेशाब आना भी शामिल है.
Credit: Social Media
किडनी स्टोन से जुड़े मिथक
इसके पीछे पानी कम पीना, नमक का ज्यादा सेवन या फिर कोई अन्य कारण भी हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कुछ मिथक भी है.
Credit: Social Media
बुजुर्गों को ही किडनी स्टोन?
कुछ लोगों का कहना है कि किडनी स्टोन केवल बुजुर्गों को होता है. यह पूरी तरह से गलत है. यह समस्या किसी को भी हो सकती है.
Credit: Social Media
पानी की आदत
कुछ लोग कहते हैं स्टोन का पानी से कुछ लेना-देना नहीं होता है. यह बात भी गलत है क्योंकि पानी की मदद से आपके शरीर की गंदगी यरिन बन कर बाहर आ जाती है.
Credit: Social Media
सभी किडनी स्टोन एक जैसा होता है?
लोगों का यह भी मानना है कि सभी स्टोन एक जैसे होते हैं. हालांकि यह भी गलत है सभी लोगों की अलग-अलग तरीके का स्टोन होता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories