सर्दियों में इन तरीकों से करें आंखों की देखभाल, इन समस्याओं से मिलेगी राहत


2023/12/05 23:28:40 IST

Eye Care

    सर्दियां आते ही संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.

Eye Care

    सर्दी-खांसी बुखार और वायरल के साथ ही कड़ाके की ठंड का असर आंखों पर भी पड़ता है.

Eye Care

    इस दौरान इन तरीकों को अपनाने से आपकी आंखे सर्दियों में बिल्कुल स्वस्थ रहेंगी.

Eye Care

    सर्दियों में ड्राई एयर और इनडोर हीटिंग सिस्टम की वजह से आंखें ड्राई हो सकती हैं. इसलिए आंखों की नमी बनाए रखना चाहिए.

Eye Care

    सर्दियों में ठंडी हवाएं और बर्फ आती हैं, जो आंखों की दुश्मन होती हैं. इनसे आंखों को बचाना चाहिए.

Eye Care

    आंखों को हेल्दी रखने के लिए खानपान में पोषक तत्वों को भरपूर मात्रा में रखना चाहिए.

Eye Care

    सर्दी के मौसम में स्क्रीन टाइम बढ़ जाता है. ऐसे में इसे कम करने पर ध्यान देना चाहिए. बार-बार मोबाइल, टीवी, लैपटॉप देखने से आंखों पर दबाव पड़ता है.

View More Web Stories