दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश, देखें भारत का नंबर


2025/03/20 09:16:38 IST

फिनलैंड

    वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में टॉप 10 देशों का नाम है. नंबर वन पर लगातार आठवें साल फिनलैंड का नाम है.

Credit: Pinterest

डेनमार्क

    दूसरे नंबर पर डेनमार्क का नाम है. हालांकि इस टॉप 10 की लिस्ट में ताकतवर देश का नाम नहीं है.

Credit: Pinterest

आइसलैंड

    तीसरे नंबर पर आइसलैंड का नाम है. जहां के लोग अपने जीवन से काफी सेटिस्फाइड हैं.

Credit: Pinterest

स्वीडन

    चौथे नंबर पर स्वीडन का नाम है. जहां का लाइफ स्टाइल ऐसा कि लोग अपने जीवन में खुशी को काफी महत्व देते हैं.

Credit: Pinterest

नीदरलैंड

    पांचवे नंबर पर नीदरलैंड का नाम आया है. जहां के नागरिक अपने जीवन से काफी खुश हैं.

Credit: Pinterest

कोस्टा रिका

    छठा नाम कोस्टा रिका का है, यहां की सरकार और लोगों की मानसिकता लोगों को खुश रखने में मदद करती हैं.

Credit: Pinterest

नॉर्वे

    नॉर्वे का नाम सातवें नंबर पर है. जहां चाइल्ड फर्स्ट की पॉलिसी बच्चों को एक अच्छा बचपन देती है.

Credit: Pinterest

इजरायल

    इजरायल अपने नागरिकों की सुरक्षा और खुशी को लेकर काफी सतर्क रहती है. ऐसे में इस देश का नाम आठवें स्थान पर है.

Credit: Pinterest

लक्जमबर्ग

    लक्जमबर्ग के लोग भी अपने जीवन से काफी हद तक खुश हैं.

Credit: Pinterest

मेक्सिको

    मेक्सिको को भी हैप्पीयेस्ट सीटी की तरह देखा जाता है. यहां के लोग अपने जीवन को एक अलग नजरिए से देखते हैं.

Credit: Pinterest

भारत

    भारत की बात करें लिस्ट में इसका नाम 126 नंबर वन पर है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories