हूती की धमकी से बढ़ी इजरायल-हमास की मुश्किलें
दूसरे चरण की बातचीत
इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण की बातचीत फेल. हमास ने घोषणा की कि कोई समझौता नहीं हुआ.
Credit: pinterest
कासिम ने कहा
प्रवक्ता हाजेम कासिम ने कहा कि गाजा के लिए दूसरा चरण शुरू नहीं हुआ. कोई बातचीत नहीं हुई.
Credit: pinterest
अल-हूती ने दी धमकी
हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने धमकी दी कि गाजा में युद्ध शुरू हुआ तो इजराइल पर हमला करेंगे.
Credit: pinterest
बंदियों की रिहाई
दूसरे चरण में गाजा में लड़ाई खत्म करने और बंदियों की रिहाई का目标 था.
Credit: pinterest
बंधक और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी
पहला चरण 1 मार्च को पूरा हुआ, जिसमें 25 इजराइली बंधक और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी रिहा हुए.
Credit: pinterest
समर्थन दोहराया
अल-हूती ने हमास और फिलिस्तीन का समर्थन दोहराया, कहा कि हम प्रतिरोध के साथ हैं.
Credit: pinterest
युद्ध के बाद पहला चरण
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले से शुरू हुए युद्ध के बाद पहला चरण 15 महीने बाद आया.
Credit: pinterest
युद्ध की आशंका
हमास की घोषणा और हूती की धमकी से गाजा में फिर से युद्ध की आशंका बढ़ गई.
Credit: pinterest
View More Web Stories