ईरान में हिजाब ना लगाने वाली महिलाओं की अब खैर नहीं! लागू होगा अब ये सख्त नियम


2024/12/04 14:24:50 IST

हिजाब को लेकर एक नया कानून

    ईरान की संसद में हिजाब को लेकर एक नया कानून पास किया गया है.

Credit: Social Media

महिलाओं को कठोर सजा

    जिसके तहत हिजाब न पहनने और इसका विरोध करने वाली महिलाओं को कठोर सजा देने का फैसला लिया गया है.

Credit: Social Media

लॉ मेकर्स का फैसला

    लॉ मेकर्स की ओर से इस कानून को पारित कर दिया गया है. जिसके बाद वहां की महिलाओं की समस्या और भी बढ़ने वाली है.

Credit: Social Media

महिलाओं का विरोध

    ईरान में हिजाब के खिलाफ बढ़ रहे महिलाओं के विरोध को देखते हुए यह बिल लाया गया है.

Credit: Social Media

20 महीने की सैलरी के बराबर जुर्माना

    इस कानून के मुताबिक हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को 20 महीने की सैलरी के बराबर जुर्माना लगेगा.

Credit: Social Media

10 दिनों अंदर भराना अनिवार्य

    इस जुर्मानें को 10 दिनों अंदर भराना अनिवार्य रहेगा. ऐसा न करने पर वो महिलाएं कभी भी पासपोर्ट सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगी.

Credit: Social Media

सुविधाओं का लाभ नहीं

    इसके अलावा ये महिलाएँ ड्राइविंग लाइसेंस और एग्जिट परमिट जैसी सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगी.

Credit: Social Media

View More Web Stories