धरती पर लौटने को तैयार सुनिता और विल्मोर, शरीर में हो सकती है ये परेशानियां


2025/03/16 12:49:11 IST

पृथ्वी पर वापसी

    सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर जल्द ही पृथ्वी पर वापसी करने वाला है.

Credit: Social Media

19 मार्च से पहले वापसी

    नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे नासा वैज्ञानिक 19 मार्च से पहले पृथ्वी पर लौटने वाला है.

Credit: Social Media

शारिरिक चुनौतियां

    हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी वापसी के बाद उन्हें शारिरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Credit: Social Media

ग्रेविटी

    नासा के अनुसार अंतरिक्ष यात्रियों को शरीर पर पृथ्वी के ग्रेविटी की कमी के कारण हड्डियों के घनत्व और मांसपेशियों के शोष का अनुभव होता है.

Credit: Social Media

स्वास्थ्य समस्या

    व्यायाम से इसको अगर सामान्य नहीं किया गया तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या को जन्म दे सकता है.

Credit: Social Media

हो सकती है ये परेशानी

    अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के कारण मानव हृदय, मस्तिष्क और संचार प्रणाली भी प्रभावित हो सकती है.

Credit: Social Media

स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओकुलर सिंड्रोम

    नासा के अनुसार मस्तिष्क पर दबाव के कारण स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओकुलर सिंड्रोम (SANS) नामक विकार का कारण बनती है.

Credit: Social Media

ओवल आकार

    अंतरिक्ष में हृदय ओवल आकार से गोल आकार में बदल जाता है और मांसपेशी शोष रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर देता है. जिसके कारण परेशानी बढ़ सकती है.

Credit: Social Media

रक्त की कमी

    पृथ्वी पर लौटने पर रक्त की मात्रा में कमी, रक्तचाप को नियंत्रित करना मुश्किल, चक्कर आना, मतली और बेहोशी के दौरे पैदा कर सकती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories