US Election के बैलेट पेपर पर इस एकमात्र भारतीय भाषा को मिली जगह


2024/11/05 07:15:01 IST

बैलेट पेपरों का इस्तेमाल

    अमेरिका 2024 के लिए मतदान शुरु हो चुका है. जिसमें मत्रपत्रों यानी बैलेट पेपरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Credit: Social Media

EVM का इस्तेमाल नहीं

    भारत जैसा अमेरिका में EVM का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि यहां मतपत्र यानी बैलेट पेपर पर लोग भरोसा जताते हैं.

Credit: Social Media

इन दोनों में मुकाबला

    इस बार चुनावी मैदान डॉनल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच मुकाबला चल रहा है. हालांकि कुल 8 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया है.

Credit: Social Media

200 से ज्यादा भाषाएं

    अमेरिका में 200 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है. ऐसे में मत्रपत्र में कई भाषाओं में जानकारी दी होती है.

Credit: Social Media

अमेरिकन इंडियन

    अमेरिका में कई भारतीय भी रहते हैं. जो भारत के लिए NRI हैं. वो भी मतदान में अपना योगदान देते हैं.

Credit: Social Media

भारत में कई भाषाएं

    भारत में खुद हर सौ कदम पर बोली बदल जाती है. वहीं भाषाएं भी कई सारी है.

Credit: Social Media

बैलेट पेपर पर भारतीय भाषा

    ऐसे में अमेरिका चुनाव के बैलेट पेपर पर किस भारतीय भाषा को जगह मिलती है यह बड़ा सवाल है.

Credit: Social Media

बंगाली एकमात्र भारतीय भाषा

    अमेरिका चुनाव 2024 के बैलेट पेपर में बंगाली एकमात्र भारतीय भाषा को जगह मिली है.

View More Web Stories