ये है दुनिया की सबसे पतली नदी, छलांग लगाकर भी कर सकते हैं पार
पतली नदी
दुनिया भर में वैसे तो कई नदी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो पतली है.
हुलाई नदी
इस नदी का नाम है हुलाई नदी जिसकी चौड़ाई 140 किलोमीटर है और लंबाई 17 किलोमीटर है.
छलांग
रिपोर्ट के मुताबिक यह नदी उत्तरी चीन में बहती है जो इतनी पतली है कि, आप इसे छलांग लगाकर भी पार कर सकते हैं.
चीन के एक्सपर्ट
चीन के एक्सपर्ट की माने तो ये नदी लगभग 10 हजार सालों से बह रही है.
अंडरग्राउंड स्प्रिंग से निकलती है नदी
हुलाई नदी अंडरग्राउंड स्प्रिंग से निकलती है जो दलाई नूर नाम की लेक में जाकर मिल जाती है.
दी की गहराई
इस नदी की गहराई की बात करें तो हुलाई नदी की गहराई ऑडिटी सेंट्रल के रिपोर्ट के अनुसार 50 सेंटीमीटर है.
View More Web Stories