सीरिया में किसने किया तख्तापलट? कौन है जिसने बशर अल-असद को दौड़ा कर भगाया


2024/12/09 06:27:29 IST

बशर अल-असद की सरकार गिरी

    सीरिया में बशर अल-असद की सरकार गिर चुकी है. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) विद्रोही समूह ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया है.

Credit: Social Media

हार हुआ स्वीकार

    राष्ट्रपति ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और वो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर निकल चुके ैहं.

Credit: Social Media

पूरी राजधानी पर कब्जा

    HTS के नेता अबू मुहम्मद अल-जोलानी ने पूरी राजधानी पर अपना कब्जा कर लिया है.

Credit: Social Media

मुहम्मद अल-जोलानी

    अबू मुहम्मद अल-जोलानी इराक में भी विद्रोह का हिस्सा थे. इस्लामिक स्टेट के दौरान वो उसमे शामिल थे.

Credit: Social Media

अल-कायदा का पार्ट

    जोलानी HTS पहले अल-नुसरा फ्रंट के नाम से जुड़े थे. जिन्हें अल-कायदा का पार्ट माना जाता है. हालांकि 2016 में वो इस समूह से अलग हो गए.

Credit: Social Media

आतंकवादी संगठन

    HTS एक बहुत ही शक्तिशाली गुट है, जिसे अमेरिकी सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन बताया गया है.

Credit: Social Media

विद्रोहियों ने किया हमला

    इस समूह के विद्रोहियों ने पहले सीरिया के अलेप्पो और हामा पर कब्जा किया और फिर राजधानी को अपना निशाना बनाया था.

Credit: Social Media

संगठन पर कई आरोप

    इस संगठन के ऊपर दुनिया भर में कई आरोप लगे हैं. जिसमें मानवाधिकार हनन, ईशनिंदा और व्यभिचार केकई मामले शामिल हैं.

Credit: Social Media

तुर्की का समर्थन

    असद सरकार के गिरने में सबसे बड़ा हाथ तुर्की का माना जा रहा है, जो विद्रोहियों का समर्थन करता था. हालांकि तुर्की ने इस बात से पूरी तरह इंकार किया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories