भारत के 10 अद्भुत जलप्रपात, जिन्हें देख आँखों में चमक आ जाएगी
अथिराप्पिल्ली वाटरफॉल (केरल)
केरल का यह झरना नाइग्रा फॉल्स जैसा दिखता है और यहां की हरियाली और झरने की आवाज़ दिल को शांति देती है.
Credit: Freepik
कोर्तल्लम वाटरफॉल (तमिलनाडु)
तिरुनावेली में स्थित यह झरना एक समूह के रूप में है और प्राकृतिक सुंदरता का एहसास कराता है.
Credit: Freepik
जोग वाटरफॉल (कर्नाटका)
830 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना दक्षिण भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात है.
Credit: social media
खंडधार वाटरफॉल (उड़ीसा)
सुंदरगढ़ में स्थित यह भारत के सबसे बड़े झरनों में से एक है.
Credit: social media
थोसेघर वाटरफॉल (महाराष्ट्र)
कोंकण में स्थित यह झरना प्रकृति की खूबसूरती का बेहतरीन उदाहरण है.
Credit: social media
तालकोना वाटरफॉल (आंध्र प्रदेश)
चित्तूर में स्थित यह झरना औषधीय गुणों से भरा पानी प्रदान करता है.
Credit: social media
नोहकलिकाई वाटरफॉल (मेघालय)
यह झरना 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और बहुत ही आकर्षक है.
Credit: social media
धुआंधार वाटरफॉल (मध्यप्रदेश)
जबलपुर में स्थित यह झरना अपनी चट्टानों से गिरती धारा के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: social media
View More Web Stories