गला तो घोंट दिया अहल-ए-मदरसा ने तिरा..पढ़ें अल्लामा इक़बाल के शेर...


2024/01/18 23:18:21 IST

निगह पाक

    दिल सोज़ से ख़ाली है निगह पाक नहीं है, फिर इस में अजब क्या कि तू बेबाक नहीं है

सिखा रक्खा

    उमीद-ए-हूर ने सब कुछ सिखा रक्खा है वाइज़ को, ये हज़रत देखने में सीधे-सादे भोले-भाले हैं

ज़माने

    फ़िर्क़ा-बंदी है कहीं और कहीं ज़ातें हैं, क्या ज़माने में पनपने की यही बातें हैं

ढूँढता था

    जिन्हें मैं ढूँढता था आसमानों में ज़मीनों में, वो निकले मेरे ज़ुल्मत-ख़ाना-ए-दिल के मकीनों में

जुदाई

    महीने वस्ल के घड़ियों की सूरत उड़ते जाते हैं, मगर घड़ियाँ जुदाई की गुज़रती हैं महीनों में

इश्क़

    बे-ख़तर कूद पड़ा आतिश-ए-नमरूद में इश्क़, अक़्ल है महव-ए-तमाशा-ए-लब-ए-बाम अभी

औक़ात

    तू क़ादिर ओ आदिल है मगर तेरे जहाँ में, हैं तल्ख़ बहुत बंदा-ए-मज़दूर के औक़ात

View More Web Stories