कोई भी लापरवाही से हो सकता है नुकसान, पटाखें जलाते वक्त बच्चों का ऐसे रखें ध्यान
खुशियों का त्योहार
दिवाली खुशीयों, मिठाईयां और रौशनी का त्योहार है. इस दिन लोग अपने घरों को दिए से सजाते हैं.
Credit: Pixabay
पूजा और पटाखे
घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों की सफलता के लिए खास पूजा करते हैं. वहीं बच्चे इस दिन पर नए कपड़े पहनकर पटाखे जलाते हैं.
Credit: Pixabay
पटाखों से पॉल्यूशन
घर में चारो तरफ केवल खुशियां ही खुशियां रहती है. हालांकि अगले दिन पटाखों का प्रदूषण लोगों को परेशान करता है.
Credit: Pixabay
बच्चों का विशेष ध्यान
इस दिन बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है. क्योंकि पटाखे जलाने के इक्साइटमेंट में कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है.
Credit: Pixabay
पटाखों के नजदीक
बच्चों को बचाने के लिए सबसे पहले कोशिश करें कि उन्हें पटाखों के ज्यादा नजदीक ना आने दें.
Credit: Social Media
नजर रखें
बच्चों का दिए और मोमबत्तियां से भी दूरी बना कर रखना सही रहेगा. अगर दिए जलवा भी रहें तो सामने रहें.
Credit: Social Media
सूती कपड़े पहनें
इसके अलावा कपड़े सूती ही पहनाएं ताकी अगर कोई दुर्घटना भी हो तो कम चोट आए. इसके अलावा आप घर में इमरजेंसी सिच्यूशन के लिए फायर एग्जोशटर रखें.
Credit: Social Media
मेडिकल किट
इसके अलावा मेडिकल किट अपने आसपास रखें. कुछ भी होने पर आप तुरंत फस्ट एड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
View More Web Stories