सावधान! इलाज के बाद भी हो सकता है कैंसर


2024/02/11 19:43:22 IST

वापस आ जाती

    कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का इलाज होने के बाद भी कई बार यह बीमारी दुबारा वापस आ जाती है.

इलाज ना मिलने पर

    बता दें, कि कैंसर की कुछ कोशिकाओं को सही ढंग से इलाज ना मिलने के कारण ये धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं.

पनपने लगती हैं.

    ऐसे में शरीर में नए सिरे से कैंसर की कोशिकाएं पनपने लगती हैं.

बढ़ने के कारण

    तो आइए जानते हैं शरीर में इनके दुबारा बढ़ने के क्या कारण हैं.

नष्ट कोशिकाएं.

    कैंसर के इलाज के बाद भी, कुछ नष्ट कोशिकाएं शरीर में बच जाती हैं, जो कैंसर का रूप ले लेती हैं.

इम्यूनिटी कमजोर होना

    शरीर में कैंसर कोशिकाओं के दुबारा से बढ़ने का एक कारण, इम्यूनिटी कमजोर पड़ना है.

हार्मोन में परिवर्तन

    शरीर में हार्मोन के परिवर्तन के कारण भी कैंसर का खतरा दुबारा से बढ़ सकता है.

View More Web Stories