घर में लाएं ये 5 सबसे शांत बिल्लियां, बदल जाएगा माहौल


2025/01/17 10:46:10 IST

परिवार का हिस्सा

    घरों में रहने वाला पालतू जानवर आपके परिवार का हिस्सा होता है. जानवर के व्यवहार का असर आपके घर के बच्चों पर भी पड़ता है.

Credit: Social Media

छोटा और नाजुक

    अगर आपके घर में कोई छोटा और नाजुक सा जानवर हो तो बच्चे भी थोड़े सॉफ्ट हो और सेंसिटिव होते जाते हैं.

Credit: Social Media

नेचर का असर

    वहीं अगर आपके घर में कोई गुस्सैल जानवर हो तो उनके नेचर का भी असर आपके बच्चों पर पड़ता है.

Credit: Social Media

बच्चों पर असर

    हालांकि ऐसा सभी बच्चों के साथ नहीं होता है, लेकिन ऐसे में आप अपने घरों में वैसे जानवर को रखें जो थोड़ी शांत हो.

Credit: Social Media

शांत बिल्लियां

    आज हम आपको कुछ शांत बिल्लियों के नस्ल के बारे में बताएंगे, जो की बाकी बिल्लियों से थोड़ी अलग होती हैं.

Credit: Social Media

बिरमन

    बिरमन बिल्ली के लंबे, रेशमी बाल होते हैं. यह शांत और प्यारी होती है, जो इसे शांत परिवारों के लिए एक बढ़िया पालतू बनाती है.

Credit: Social Media

ब्रिटिश शॉर्टहेयर

    ब्रिटिश शॉर्टहेयर बिल्ली का कोट छोटा, घना और सिर गोल होता है. इस बिल्ली का व्यक्तित्व शांत, शांत स्वभाव का होता है और यह सभी के साथ बहुत अच्छी तरह से घुलमिल जाती है.

Credit: Social Media

चार्ट्रेक्स

    चार्ट्रेक्स एक मध्यम आकार की बिल्ली है जिसके बाल मध्यम-छोटे डबल होते हैं और इसकी बनावट अनोखी होती है. वे असाधारण रूप से अच्छे स्वभाव वाले, सौम्य, शांत और मिलनसार होते हैं.

Credit: Social Media

एक्सोटिक शॉर्टहेयर

    यह एक मध्यम आकार की बिल्ली है. उसका शांत और मिलनसार नेचर ही उन्हें परिवार के लिए बेहतरीन पालतू जानवर बनाता है.

Credit: Social Media

हिमालयन

    हिमालयन के पास भी इसी तरह का लंबा, लहराता हुआ, घना कोट होता है. हिमालयन को आराम करना और गले लगना पसंद है.

Credit: Social Media

View More Web Stories