Valentine's Day : वैलेंटाइन डे में Noida की इन जगहों पर पार्टनर संग करें लव डे सेलिब्रेट


2024/02/08 16:00:00 IST

Valentine Week

    Valentine Week की शुरूआत हो चुकी है, प्यार के सप्ताह को खास बनाने के लिए हर एक कपल्स अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं.

वैलेंटाइन कपल

    वैलेंटाइन वीक कपल के लिए काफी अहम होता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चाहती हैं या फिर कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहती हैं तो आप नोएडा की इन जगहों को विजिट कर सकती हैं.

प्रपोज डे

    आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से पहली बार दिल की बात कहने जा रहे हैं इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं.

नोएडा का सेक्टर 18 कैफे

    नोएडा का सेक्टर 18 कैफे बेहद ही खास है. यह एक ऐसी जगह है जहां शाम के समय बेहद ही मनमोहक दृश्य रहता है. यहां आपको बड़े ब्रांड्स के स्टोर, फूड आउटलेट, कैफे इसके साथ ही यहां आपको जाने-माने मॉल भी मिल जाएंगे.

ग्रेटर नोएडा मॉल

    ग्रेटर नोएडा मॉल नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अलग एक्सपिरियंस करना चाहती हैं तो इस मॉल को जरूर विजिट करें.

झील

    इस मॉल की खास बात यह है कि यहां पर एक झील मौजूद है. जो सिर्फ देखने के लिए है बल्कि आप वोट पर बैठकर घूम भी सकती हैं.

एक्टिविटी

    आप अपने पार्टनर के साथ जिप लाइन राइड, बॉलिंग एली, ट्रैम्पोलिन पार्क, 7डी सिनेमा, सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स और वीआर जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकती हैं.

फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट

    अगर आप अपने पार्टनर के साथ हवा में उड़ते हुए लंच या डिनर करना चाहती हैं तो आप नोएडा में स्थित फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट जरूर जाएं.

160 फीट ऊपर

    जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में ले जाकर बैठा दिया जाएगा. इसके बाद आप आसमान की ऊंचाई पर खाने का लुफ्त उठा सकती हैं.

View More Web Stories