Delhi: दिल्ली के इन पांच जगहों पर मिलते हैं सर्दियों के सस्ते कपड़े


2023/11/30 23:28:54 IST

Delhi

    सस्ते दामों में अच्छी चीजें खरीदना किसको अच्छा नहीं लगता है. महिला हो या पुरुष, लड़का हो या लड़की सभी अच्छे कपड़े पहनना चाहते हैं.

Delhi

    ऐसे में हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां से आप सस्ते दाम पर सर्दियों के अच्छे कपड़े और जैकेट्स खरीद सकते हैं.

Zafrabad Market

    अगर आप सस्ते में अच्छी जैकेट की तलाश में हैं तो दिल्ली के जाफराबाद मार्केट में आपको होलसेल रेट पर जैकेट्स मिल जाएंगी.

Kamla Market

    कमलानगर मार्केट नॉर्थ दिल्ली के लोगों की पसंदीदा मार्केट है. यहां पर 1000, 1500 से लेकर 8000 तक की ब्रांडेड जैकेट और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं.

Lakshmi Nagar Market

    लक्ष्‍मी नगर मार्केट में अलग-अलग स्‍टाइल और डिजाइन के कपड़े और जैकेट, स्‍वेटर से लेकर सर्दियों के बाकी कपड़ों की कीमत 200 रुपये से शुरू हो जाती है.

Karolbagh Market

    करोलबाग मार्केट दिल्ली के सबसे पुरानी मार्केट्स में से एक है. यहां पर हर तरह के कपड़े बेहद अच्छे दाम में मिल जाएंगे.

Gandhi Nagar Market

    गांधीनगर मार्केट को दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है. यहां आपको जींस, स्वेटर, जैकेट और कपड़ों से संबंधित सामान कम दाम में मिल जाएगा.

View More Web Stories