शरीफा करता है आयरन की कमी दूर, सब फलों की तुलना में है विशेष


2023/12/09 14:44:31 IST

शरीफा

    अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो खाएं सिर्फ हर दिन शरीफा.

शरीफा

    आयरन शरीर के लिए बेहद आवश्यक होता है, इसकी कमी से एनीमिया रोग होता है.

शरीफा

    मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं साथ ही साथ थकान, चक्कर आना आयरन की कमी से होते हैं.

शरीफा

    हमारे डाइट में आयरन से भरपूर चीजें शामिल होना बहुत जरूरी होता है. तकि हम खुद को रोगों से बचा पाएं.

शरीफा

    आयरन की कमी दूर करने के लिए आपको ऐसे फल और सब्जियां खाने चाहिए जिनमें आयरन होता है.

शरीफा

    वहीं फलों में सबसे ज्यादा आयरन शरीफा में पाया जाता है. जिसका सेवन आप नियमित रूप से कर सकते हैं.

शरीफा

    शरीफा में आयरन की मात्रा सभी फलों की तुलना में ज्यादा होती है. बता दें कि 100 ग्राम शरीफा में 6.7 मिलीग्राम आयरन होता है, जो रोजाना आवश्यकता का लगभग 36% हिस्सा है.

View More Web Stories