दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड जिनका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे, विराट कोहली का भी है फेवरेट


2024/01/09 18:04:24 IST

Delhi Street Foods

    दिल्ली घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

टेस्टी स्ट्रीट फूड्स

    यहां के टेस्टी स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग आते हैं. दिल्ली के सड़कों पर मिलने वाले स्ट्रीट फूड देश ही नहीं विदिशों में भी फेमस हैं.

मशहूर पराठें

    फिर वो चाहे चांदनी चौक की मशहूर पराठें वाली गली हो या फिर राजौरी गॉर्डन के फेमल छोले भठूरे,

दिल्लीवासियों का फेवरेट स्ट्रीट फूड

    आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्लीवासियों के बीच काफी फेमस हैं.

मूलचंद का फेमस पराठा

    लाजपत नगर की मशहूर दुकान मूलनचंद का आलू, प्याज़ और अंडे का पराठा खासकर एक गिलास मीठे या मैंगो लस्सी के साथ जरूर टेस्ट करें.

दौलत की चाट पूरे दिल्ली काफी फेमस है

    यह एक मलाईदार सूप की तरह होता है और इसमें ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स होते हैं. बता दें कि यह एक खास ठंडी, मीठी डिश है जो सिर्फ चांदनी चौक में ही मिलती है.

दिल्ली के फेमस छोले भठूरे, राजौरी गार्डन

    राजौरी गार्डन में मौजूद राम के छोले भठूरे के बारे में तो विराट कोहली ने भी अपनी वीडियो में जिक्र किया था. इस वीडियो में विराट कोहली ने यहां के छोले भठूरे के बारे में बताते हुए कहा कि राजौरी गार्डर जाकर एक बार सभी को इसका स्वाद जरूर चखना चाहिए.

प्रभु चाट भंडार, UPSC भवन

    चाट, गोल गप्पे ज्यादा पसंद हैं और गोलगप्पों के मामले में आप किसी तरह का कंप्रोमाइज पसंद नहीं करते तो आपको प्रभु चाट भंडार के यहां कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए

फेमस बॉम्बे भेल पुरी, साउथ एक्सटेंशन 1

    आप बहुत भरा हुआ महसूस नहीं करना चाहते तो इनकी सेवपुरी परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

View More Web Stories