दिवाली के बाद भूलकर कूड़े में ना फेकें पुराने दिये, घर से उल्टे पांव जाएंगी लक्ष्मी


2024/11/01 09:17:03 IST

दिवाली का त्योहार

    देश भर में गुरूवार को दिवाली का त्योहार मनाया गया. हालांकि कुछ जगहों पर आज भी दिवाली की पूजा की जा रही है.

Credit: Social Media

रौशनी का त्योहार

    इस दिन लोगों ने पूरे परिवार के साथ मिलकर माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा की. अपने परिवार में खुशी के आगमन के लिए घर के हर एक कोने तक रौशनी दिखाया.

घर में लाइटिंग

    कुछ लोगों ने घर में लाइटिंग करने के लिए एडवांस बल्ब लगाए तो कुछ लोगों ने अपने पारंपरिक तरीके से घर को रौशन किया. घर के दरवाजे से लेकर बालकनी तक दिये लगाए गए.

Credit: Social Media

कूड़ा में दिया

    हालांकि दिवाली के बाद बहुत से लोग साफ-सफाई करने के दौरान घर के दरवाजे पर लगे दिये को कूड़े में फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

Credit: Social Media

सुख-समृद्धी होगी दूर

    दिवाली के बाद जलाए गए दिये को भूलकर भी कूड़े में ना फेंके, इससे आपकी घर की लक्ष्मी उल्टे पांव वापस चली जाएंगी. घर में सुख-समृद्धी भी नहीं आएगी.

Credit: Social Media

नदी में प्रवाहित

    अब ऐसे में सवाल उठता है कि इन दियों के साथ क्या करना चाहिए. तो हम आपको बता दें कि इन दियों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें.

Credit: Social Media

मंदिर में रखें

    अगर आपके घर के आस-पास कोई नदीं ना हो तो ऐसे में आप इन दिनों को किसी मंदिर में पंडित से पूछ कर रख सकते हैं,

Credit: Social Media

मिट्टी में दबा दें

    इसके अलावा आपके पास एक और ऑपशन है. आप चाहें तो इन दियों को उस जगह पर मिट्टी में दबा दो जहां लोग आते जाते ना हो. जैसे की किसी पेड़ के नीचे.

Credit: Social Media

मंदिरों में पहुंचा दें

    मंदिरों से हर दिन पूजा-पाठ का सामान निकाला जाता है. इसे कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर नदी में प्रवाहित किया जाता है. ऐसे में अगर आप उसे मंदिर में पहुंचा दोगे तो मंदिर के लोग उसे नदीं में प्रवाहित कर देंगे.

Credit: Social Media

View More Web Stories