क्या आप ताजमहल का पुराना नाम जानते हैं, आज भी लोग इससे अनजान हैं


2024/01/06 17:25:58 IST

ताजमहल का पुराना नाम

    ताजमहल नहीं था इस इमारत का नाम, 99 फीसदी लोग इसकी सच्चाई से आज भी अनजान, क्या आपको पता है?

खूबसूरत इमारत

    ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत में से एक है.

ताजमहल का दीदार

    इसका दीदार करने बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.

ताजमहल से जुड़े फैक्ट्स

    इससे जुड़े कई फैक्ट्स से लोग आज भी अनजान है. इसमें से ही एक है इसका नाम, जो पहले कुछ और था.

सात अजूबों

    सात अजूबों में से एक है. यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल

'रऊजा-ए-मुनव्वरा'

    जब मुमताज को कब्र में दफनाया गया था, तब मुगल सम्राट शाहजहां ने इस इमारत का नाम रऊजा-ए-मुनव्वरा रख दिया था.

संगमरमर से बनी है ये इमारत

    इस इमारत का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है. इसे बनाने में 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ रुपए का खर्च आया था.

ताजमहल का इतिहास

    इतिहास के मुताबिक, ताजमहल को बनाने में 28 अलग-अलग किस्म के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है.

20 हजार से ज्यादा मजदूर ने बनाया

    ताजमहल को बनाने में 20,000 से ज्यादा मजदूर लगे थे. कहानी ऐसी भी है कि जब ताजमहल बन गया था, तब शाहजहां ने उन मजदूरों का हाथ कटवा दिया था.

कुतुब मीनार से बड़ा

    एक सच्चाई यह भी है कि ताजमहल दिल्ली में बने कुतुब मीनार से बड़ा है.

View More Web Stories