Pet Dog: आप भी डॉग लवर है तो इन चीजों को जरूर जान लें, वरना जा सकती है आपके पेट की जान
पेट्स डॉग
पेट्स में डॉग कई लोगों की पहली पसंद होता है. कुत्ता वफादार होने के साथ-साथ घर के सभी लोगों का चहेता होता है.
डॉगी के लिए जहर
लोग अक्सर कुछ भी खाते समय पालतू जानवर को भी वही चीज खाने के लिए दे देते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजे डॉगी के लिए जहर साबित हो सकती है.
खट्टे फल खिलाने से बचें
डॉगी के लिए एवोकाडो, चेरी, किशमिश, अंगूर, संतरा और नींबू जैसी खट्टी चीजें खाने से डॉगी को उल्टी और लूज मोशन का खतरा रहता है. ये चीजें जानलेवा हो सकती है.
नमक
नमक में मौजूद सोडियम आयन डॉगी के लिए जहर होता है. इसे खाने से डॉगी को उल्टी, दस्त, कंपन और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
अल्कोहल
अल्कोहल युक्त चीजें खिलाने से डॉगी कोमा में जाने जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है.
नट्स और दालचीनी
डॉगी को नट्स और दालचीनी भी नहीं खिलानी चाहिए. खासकर मैकाडामिया नट्स कुत्तों के लिए जानलेवा होते हैं.
आइसक्रीम
आइसक्रीम में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में ज्यादातर डॉग्स लैक्टोज को डाइजेस्ट नहीं कर पाते हैं. जिससे उनकी सेहत बिगड़ने लगती है.
कच्चा मांस और अंडा
डॉगी को नॉन वेज खिलाते समय कच्चा मांस या अंडा खाने के लिए ना दें.
कैफीन और चॉकलेट
डॉगी को चॉकलेट या कैफीन युक्त चीजें खिलाने से भी बचें. इनमें मिथाइलक्सैन्थिन नामक रसायन होता है. जिसका सेवन करने से डॉग्स को उल्टी, हार्ट बीट रेट, दौरे पड़ने और मृत्यु की भी संभावना रहती है.
View More Web Stories