इन चीजों को दूध में मिलाकर पीएं मिलेगी दोगुनी ताकत, दूर होगी कमजोरी


2024/01/04 19:12:56 IST

दूध

    बचपन हो या जवानी हमें स्‍वस्‍थ रहने और बीमारियों से बचने के लिए नियमित रूप से दूध पीने की सलाह दी जाती है

दूध सेहत के लिए फायदेमंद

    हम आपको दूध के साथ, बादाम, केला, शहद, हल्‍दी मिलाकर सेवन करने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.

केला और दूध

    दूध और केले का सेवन करने से कई बीमारियां दूर होती है. साथ यह कमजोरी व थकान को दूर कर शरीर को एनर्जी देता है.

हल्दी-दूध

    हल्‍दी को महाऔषधि कहा जाता है, इसमें अगर दूध मिल जाये तो यह न केवल पौष्टिक हो जाता है बल्कि सामान्‍य और खतरनाक बीमारियों का भी खात्‍मा कर सकता है.

दूध और मुनक्का

    मुनक्‍का और दूध का सेवन करने से शरीर को ग्लूकोज और विटामिन्स मिलते हैं. इससे खूनी बवासीर, गले व यूरीन में जलन, आंखों में जलन व रेडनेस, दिमाग की कमजोरी, बुखार व कब्ज में लाभदायक है.

गुणकारी है बादाम दूध

    बादाम और दूध बहुत पौष्टिक माना जाता है, इन दोनों ही कैल्शियम और विटामिन्स होता है. जिससे प्रोटीन, फाइबर व मिनरल्स की पूर्ति होती है.

शहद के साथ दूध

    शहद में लगभग सभी गुण होते हैं, दूध में इसे मिलाने से इसका फायदा अधिक मिलता है. दूध और शहद दोनों में विटामिन ए, बी व डी और कैल्शियम होता है, जो कि एंटी-एलर्जिक, एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होता है.

View More Web Stories