नवरात्रि के दौरान पिएं ये खास मिल्कशेक, दिन भर एनर्जी से रहेंगे भरपूर


2025/03/31 11:13:50 IST

नौ दिनों के व्रत

    चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है. माता रानी के कई भक्त नौ दिनों के व्रत पर है.

Credit: Social Media

फलहार की अनुमति

    हालांकि इस दौरान फलहार की अनुमति होती है. लेकिन शुद्धता का ध्यान रखने की हिदायत दी जाती है.

Credit: Social Media

ड्राई फ्रूट मिल्क शेक

    आज हम आपको ड्राई फ्रूट मिल्क शेक की रेसिपी बताएंगे, जिसे पी कर आपको एनर्जी की कमी महसूस नहीं होगी.

Credit: Social Media

लगातार काम की थकान

    खास कर उन लोगों को जो व्रत में रहने के बाद भी लगातार ऑफिस का काम करने में जुटे हैं.

Credit: Social Media

ड्राई फ्रूट्स और दूध

    शेक बनाने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स और दूध लें. जिसमें काजू, पिस्ता, खजूर, बादाम, अखरोट, किशमिश, समेत अन्य सामग्री शामिल करें.

Credit: Social Media

दूध ठंडा कर लें

    मिल्क मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गर्म करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.

Credit: Social Media

पानी में भीगो लें

    अब सारे ड्राइ फ्रूट्स को पानी में भीगो लें. आधे घंटे बाद इसे छानकर रख लें.

Credit: Social Media

पेस्ट तैयार करें

    ड्राई फ्रूट्स को मिक्सर जार में डालें और 2-3 चम्मच दूध डालकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें

Credit: Social Media

स्पेशल मिल्कशेक तैयार

    अब इसमें बचा हुआ दूध और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें. आपका स्पेशल मिल्कशेक तैयार है!

Credit: Social Media

View More Web Stories