Room Heater के ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती हैं ये गंभीर परेशानी....


2024/01/18 16:30:18 IST

ठंड से राहत

    ठंड से राहत पाने के लिए लोग अक्सर रुम हीटर का इस्तेमाल करते हैं.

रुम हीटर

    लोग दिन रात अपने घरों में ऑफिसो में रुम हीटर के सामने बैठे रहते हैं. पर क्या आपको पता है कि ये रुम हीटर आपके स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है.

त्वचा के लिए है नुकसानदायक

    इसका सबसे ज्यादा असर आप चेहरे पर हो सकता है. जिससे आपके चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं. हीटर की हीट एलर्जी से आपके सिर की त्वचा गर्म हो जाती है जिससे आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

नाक से बह सकता है खून

    आगे आप लंबे समय तक हीटर के सामने रहते हैं आपके नाक से खून बह सकता है.जिससे की आपके सर में दर्द भी हो सकता है.

फेफड़ों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

    रूम हीटर हवा में ऑक्सीजन को खत्म कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस प्रवाहित करता है जो सांस के जरिए हमारे फेफड़ों तक पहुंचकर हमारे लिए बेहद खतरनाक साबित होती है.

आंखों पर पड़ सकता है इसका बुरा असर

    रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन लेवल को कम करने के साथ हवा में नमी को कम कर देता है. यही कारण है कि ज्यादा देर तक हीटर के सामने बैठने से हमारी आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है.

वेंटिलेशन का ख्याल

    जब आप रूम हीटर यूज करें तो वेंटिलेशन का ख्याल रखें, ताकि इससे निकलने वाली गैस बाहर निकल सके.

बच्चों से रखें दूर

    रूम हीटर यूज करते समय बच्चों को इसके पास न जाने दें.

प्लास्टिक से रखें दूर

    रूम हीटर से प्लास्टिक, कारपेट, लकड़ी, गद्दे, जैसी चीजों से दूर रखें.

रात में जलाकर न छोड़ें

    रात में रूम हीटर को बहुत देर चलाकर न छोड़ें.

View More Web Stories