शीशे सी साफ त्वचा चाहते हैं तो लगाए राइस वाटर


2023/12/27 14:50:13 IST

Korean Skin Care

    आपने कोरियन महिलाओं के साफ और बेदाग त्वचा के बारे में जरूर सुना होगा, और चाहते होंगे कि आपकी स्किन भी ऐसी ही हो

Korean Skin Care

    कोरियन स्किन केयर में चावल का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, और सच में चावल का इस्तेमाल आपके चेहरे को बेहद खूबसूरत बना सकता

Benefits Of Rice Water

    राइस वाटर में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन से दाग-धब्बों का सफाया कर सकते हैं

Benefits Of Rice Water

    राइस वाटर के इस्तेमाल से चहरे पर झुर्रियां नहीं आती है ओर आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान रहेगी

Benefits Of Rice Water

    चावल को पानी में भिगोने के बाद जो स्टार्च बचता है, उसे ही चावल का पानी या राइस वाटर कहते हैं.

Benefits Of Rice Water

    राइस वाटर न सिर्फ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी बेहद लाभकारी होता है. इससे बालों की जड़ मजबूत होती है और उसमें चमक आती है

Benefits Of Rice Water

    चावल का इस्तेमाल आप चावल के पानी, फेस पैक या फिर स्क्रब के रूप में कर सकते हैं. चावल एक बहुत ही अच्छा स्क्रब है

View More Web Stories