छठी मैया के प्रसाद में मिठाई नहीं फल और सब्जी का चढ़ता है चढ़ावा, जानें क्यों


2024/11/05 10:39:55 IST

छठ का त्योहार शुरू

    आज से छठ का त्योहार शुरू हो चुका है. पहले दिन नहाय-खाय मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं गांगा स्नान कर के सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं.

Credit: Social Media

नहाय-खाय का महाप्रसाद

    बाद में इसी भोजन को परिवार वाले भी खाते हैं. जिसे महाप्रसाद बताया जाता है.

Credit: Social Media

डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य

    आज से छठ का त्योहार चार दिनों तक चलेगा. जिसमें दो दिन डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

Credit: Social Media

मिठाई नहीं चढ़ाया जाता

    हालांकि इस पूजा कि एक खास बात है कि पूरे पूजा के दौरान कहीं भी मिठाई नहीं चढ़ाया जाता है.

Credit: Social Media

हरी सब्जियां और फल का प्रसाद

    इस पूजा में छठी मैया को हरी सब्जियां और फल चढ़ाया जाता है. साथ ही घर पर तैयार किया गया ठेकुआ को सूप में रखा जाता है.

Credit: Social Media

शुद्धता का पूरा ख्याल

    इस ठेकुआ को पूरी तरह घर पर बनाया जाता है. जिसमें शुद्धता की पूरी ध्यान रखी जाती है.

Credit: Social Media

छठ पर्व नेचर को समर्पित

    ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि छठ पर्व पूरी तरह से नेचर के लिए समर्पित होता है. इसमें किसी भी तरह के मिलावट की कोई संभावना नहीं होती है.

Credit: Social Media

बाहर के खाना

    यही खास वजह है कि इसमें किसी भी मिठाई का भोग नहीं लगाया जाता है. साथ ही इस पूरे पर्व के दौरान बाहर के खाना से बचा जाता है. पूरा परिवार घर पर ही खाना खाते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories