ये पक्षी जिसके नवाबी है अंदाज, जमीन पर नहीं रखता है पैर


2024/01/09 17:24:28 IST

पक्षी जमीन पर नहीं रखता पैर

    दुनिया में एक ऐसा भी पक्षी है जो जमीन पर कभी अपने पैर नहीं रखना चाहता है.

हरियल जमीन पर नहीं रखता पैर

    हरियल नाम का ये पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता.

Treron Phoenicoptera

    इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम Treron Phoenicoptera है और ये अपना घोसला बरगद और पीपल के पेड़ों पर बना कर रहता है.

तिनकों और पत्तियों से बनाती है घोसला

    हरियल पक्षी अपना घोसला घास के तिनकों और पत्तियों से बनाता है.

ऊंचाई पर बनाते हैं घोसला

    इस पक्षी के बारे में ये भी कहा जाता है कि ये अपना घोसला घने और ऊंचाई वाले पेड़ों पर बनाना पसंद करते हैं.

शक्ल कबूतर जैसी होती है

    हरियल की शक्ल कबूतर जैसी होती है. साथ ही इस पक्षी का रंग स्लेटी और हरे रंग से मिला होता है. इसमें पीले रंग की धारियां होती हैं.

चोंच मोटी और मजबूत होती है

    इस पक्षी की चोंच मोटी और मजबूत होती है. आंखों का रंग नीला होता है और उसके चारों ओर गुलाबी घेरा होता है. इसे अंग्रेजी में ग्रीन पिजन कहते हैं यानी हरा कबूतर.

सदाबहार जंगलों में रहना पसंद

    ये पक्षी पतझड़ या सदाबहार जंगलों के पेड़ों पर रहना ज्यादा पसंद करता है. इसे जमीन आना पसंद नहीं, इसलिए अपना सारा जीवन ये पेड़ों पर ही बिता देता है.

उम्र करीब 26 वर्ष होती है

    इसकी उम्र करीब 26 वर्ष होती है और ये तीन सेंटीमीटर लंबा होता है. ये पक्षी आपको पेड़ के सबसे ऊपर के भाग पर बैठते हुए दिख जाएगा.

ये पक्षी बहुत शर्मीला होता है

    भारत के अलावा ये पक्षी पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बर्मा, चीन आदि देशो में भी पाए जाते हैं. कहा जाता है कि ये पक्षी बहुत शर्मीला होता है. इंसान के आते ही चुप्पी साध लेता है.

View More Web Stories