यहां सैलरी के बदले मिलती थी बीयर


सैलरी के रूप में बीयर

    प्राचीन मिस्र में मजदूरों को सैलरी के रूप में बीयर दी जाती थी.

Credit: Pinterest

बीयर पोषण

    पिरामिड बनाने वाले मजदूरों के लिए बीयर पोषण का मुख्य स्रोत थी.

Credit: Pinterest

बीयर में कार्बोहाइड्रेट

    उस समय बीयर में कार्बोहाइड्रेट और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते थे.

Credit: Pinterest

खूब पसंद करते

    मिस्र के लोग बीयर को बड़े चाव से पीते थे और इसे खूब पसंद करते थे.

Credit: Pinterest

मजदूर बीयर

    मजदूर बीयर पाने के लिए भी काम करने के लिए तैयार हो जाते थे.

Credit: Pinterest

धार्मिक अनुष्ठानों में भी इस्तेमाल

    यह सिर्फ मजदूरी का हिस्सा नहीं था, बल्कि धार्मिक अनुष्ठानों में भी इस्तेमाल होता था.

Credit: Pinterest

बीयर चढ़ाने की परंपरा

    मिस्र में देवी-देवताओं को बीयर चढ़ाने की परंपरा थी.

Credit: Pinterest

बीयर

    बीयर का उस समय के समाज में विशेष महत्व था.

Credit: Pinterest

View More Web Stories