गर्भवती महिलाओं के लिए पवित्र रोजा रखना कितना सुरक्षित?


2025/03/03 14:35:06 IST

पाक महीना शुरू

    रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है. जिसकी खुशी पूरे देश में देखने को मिल रही है.

Credit: social media

उपवास का महीना

    इस महीने में मुसलमान समुदाय के सभी लोग उपवास रखते हैं और अपना पूरा ध्यान शांति और दुआ में लगाते हैं.

Credit: social media

बच्चों और बुर्जुर्गों को माफी

    हालांकि बच्चों और बुर्जुर्गों के लिए इस महीने में उपवास के दौरान कुछ छुट दी गई है.

Credit: social media

गर्भवती महिलाओं के लिए क्या?

    लेकिन कुछ लोग जानना चाहते हैं कि क्या पूरे महीने गर्भवती महिलाओं के लिए उपवास करना सही रहेगा.

Credit: social media

सख्त नियम

    क्योंकि इस उपवास के नियम काफी सख्त होते हैं. जिसमें इफ्तार से पहले पानी पीने की भी इजीजात नहीं होती है.

Credit: social media

डॉक्टर की राय

    इस सवाल के जवाब में डॉक्टर कहते हैं कि इस दौरान उपवास करना हर एक महिला के शरीर पर निर्भर करता है.

Credit: social media

बल्ड प्रेशर की समस्या

    लेकिन डॉक्टर द्वारा उपवास ना करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि दिनभर कुछ ना खाने-पीने से बल्ड प्रेशर ऊपर नीचे हो सकता है.

Credit: social media

बॉडी हाइड्रेटेड

    हालांकि अगर बॉडी हाइड्रेटेड रखा जाए तो उपवास रखा जा सकता है लेकिन किसी भी तरीके से खुद को या भ्रूण को तकलीफ पहुंचाना गलत है.

Credit: social media

View More Web Stories