ऐसे करें असली एलोवेरा की पहचान
सही एलोवेरा की पहचान
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. हालांकि सही एलोवेरा जेल होना काफी जरूरी है.
Credit: Social Media
कैसे करें पहचान
केमिकल फ्री एलोवेरा जेल की पहचान कैसे करें इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
Credit: Social Media
रंग से करें पहचान
असली एलोवेरा की पहचान उसके रंग से की जा सकती है. यह थोड़ा पारदर्शी और हल्के रंग का होता है.
Credit: Social Media
गाढ़ा और हल्का एलोवेरा
असली जेल की बनावट हल्की और पानी जैसी होती है, जबकि नकली एलोवेरा चिपचिपा और गाढ़ा होता है.
Credit: Social Media
इंग्रिडिएंट की लिस्ट
एलोवेरा खरीदते समय आप उसकी सामग्री पर जरूर ध्यान दें. आपके एलोवेरा जेल में एलोवेरा की मात्रा 90% से अधिक होनी चाहिए.
Credit: Social Media
स्मेल से करें पहचान
असली एलोवरा जेल हल्का और खूबसूरत सुगंध करता है. अगर यह तेज और बनावटी स्मेल कर रहा है तो यह नकली है.
Credit: Social Media
ब्रांड देखना जरूरी
एलोवेरा हमेशा अच्छे ब्रांड का ही खरीदें. अनजान जगहों से ना खरीदें.
Credit: Social Media
पैच टेस्ट करें
ऐलोवेरा खरीदने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें. आप स्किन पर लगाएं अगर आपको जलन, खुजली या चिपचिपाहट महसूस हो तो इसे लेने से बचें.
Credit: Social Media
गमले का एलावेरा
सबसे ज्यादा जरूरी अगर संभव हो तो एलोवेरा हमेशा अपने गमले का ही इस्तेमाल करें.
Credit: Social Media
View More Web Stories