सर्दियां आते ही फटने लगते हैं होंठ, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
सर्दियों में होंठ फटना
सर्दियों में नमी की कमी के कारण बहुत से लोगों में फटे होंठों की समस्या बढ़ जाती है. कुछ लोगों के होंठ से खून भी आने लगते हैं
होंठ फटने का कारण
सर्दियों में शरीर में नमी की कमी हो जाती है और लोग ज्यादा देर तक धूप मन रहते हैं, जिसकी वजह से होंठ फटना आम बात है
घरेलू नुस्खे
कई लोग इसके लिए बाजार में मिलने वाली लीप बाम और भी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताते हैं
मलाई
होंठों पर दूध की मलाई लगाने से भी होंठ सॉफ्ट होते हैं, आप घर का बनाया मक्खन भी होंठों पर लगा सकते हैं
शहद
अगर आपके होंठों में दरारे हैं तो शहद आपके लिए रामबाण है. अपने होंठों पर शहद लगाने से होंठ मुलायम होते हैं
बादाम का तेल
सर्दी में हर रोज रात को सोने से पहले होंठों पर बादाम के तेल से मसाज करें. ऐसा हर रोज सिर्फ 5 मिनट करने से आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट होंगे
नारियल तेल
नारियल तेल को बहुत अच्छा मॉसचराईजर माना जाता है. दिन में 2 से 3 बार होंठों पर नारियल का तेल लगाएं तो फटे होंठों के दर्द से आराम मिलता है
View More Web Stories