सब्जी में ज्यादा नमक पड़ने पर करें ये आसान उपाय, स्वाद होगा पहले की तरह


2024/06/14 14:20:30 IST

खाने का बैंड

    सब्जी में अगर ज्यादा मसाला पड़ जाए तो इसे सुधारा जा सकता है लेकिन अगर नमक अधिक पड़ गया तो खाने का बैंड बज जाता है

Credit: freepik

नमक की मात्रा

    लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से नमक की मात्रा कम लगने लगेगी

Credit: freepik

आटे की गोली

    दाल या ग्रेवी में अगर नमक अधिक पड़ गया है तो आप इसमें आटे की छोटी छोटी गोली बनाकर डाल दें.

Credit: freepik

नींबू या इमली का रस

    इसमें इमली का रस मिलाएं तो स्‍वाद अच्‍छा हो सकता है. खट्टेपन की वजह से नमक का असर कम हो जाता है.

Credit: freepik

ब्रेड

    अगर ग्रेवी में नमक कम करना है और घर में ब्रेड पड़े हैं तो आप इस बचे हुए ब्रेड की मदद से नमक को कम कर सकते हैं

Credit: freepik

बेसन

    सब्‍जी में नमक की मात्रा को कम करने के लिए आप बेसन या सत्तू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories