अगर आप भी रोकते हैं अपनी छींक या खांसी तो हो जाए सावधान
छींक रोकने के नुकसान
कभी-कभी लोग भीड़भाड़ वाली जगह पर खांसने या फिर छींकने से बचते हैं, ऐसे में वो छींक को जबरदस्ती रोकते हैं और मुंह बंद कर लेते हैं.
छींक रोकने के नुकसान
जान बुझ कर खांसी या छींक को रोकना बेहद जानलेवा साबित हो सकता है
छींक रोकने के नुकसान
जब हम खांसते या फिर छींकते हैं तो फेफड़ों पर प्रेशर पड़ता है.
छींक रोकने के नुकसान
ऐसे में अगर कोई छींक रोकता है तो ये दबाव 10 गुना ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में शरीर के कमजोर हिस्सों में प्रेशर पड़ने से घाव हो सकता है.
छींक रोकने के नुकसान
इसका असर आपके कान और आँखों पर भी पड़ सकता है, इसके साथ ही ज्यादा देर तक छींक रोकने से विंड पाइप भी फट सकता है
छींक रोकने के नुकसान
हालांकि जो लोग फिट हैं वो इतना दवाब झेल सकते हैं लेकिन समस्या उन लोगों को हो सकती है जिनके शरीर में कमजोरी है.
छींक रोकने के नुकसान
शराब या सिगरेट पीने वाले लोगों के लिए छींक को रोकना खतरनाक हो सकता है, ऐसा करने से उनकी सांस की नली या फिर फेफड़ों पर असर पड़ सकता है.
View More Web Stories