नए साल के मौके पर पार्टी करने की बना रहे हैं योजना, तो दिल्ली की इन जगहों का करें चुनाव


2023/12/25 22:09:50 IST

31 दिसंबर की रात

    दिल्ली में 31 दिसंबर की रात को कई जगहों पर स्पेशल पार्टियों का आयोजन किया जाता है.

पार्टियां

    लोग नए साल का स्वागत करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्टियां करने के लिए जाते हैं.

नाइटक्लब

    दिल्ली के कई नाइटक्लब, पब और रेस्तरां है. जो 31 दिसंबर के मौके पर स्पेशल पार्टियां आयोजित करते हैं.

जगह

    ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर पार्टी करने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली की इन जगहों का चुनाव कर सकते हैं.

एयरो सिटी

    एयरोसिटी में नए साल के मौके पर यहां 5 स्टार होटलों के साथ-साथ कई बड़े क्लब और लाउंज हैं जो न्यू ईयर ईव के मौके पर शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं.

कॉन्नॉट प्लेस

    31 दिसंबर की रात को कॉन्नॉट प्लेस के सभी प्रमुख रेस्तरां, कैफे और पब खास तौर पर सज-धज कर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों का आयोजन करते हैं.

हौज खास विलेज

    31 दिसंबर की रात हौज खास के कई बार, पब और रेस्टोरेंट न्यू ईयर के मौके पर डीजे नाइट, स्पेशल डिनर और डांस पार्टी का आयोजन करते हैं.

View More Web Stories