होली में पी ली भांग वाली ठंडाई तो फिर ऐसे उतारे अपना नशा


2025/03/13 08:53:57 IST

ठंडाई में भांग

    होली के दिन पर अक्सर लोग ठंडाई पीते हैं, हालांकि कुछ ठंडाई में भांग भी मिले होते हैं.

Credit: Social Media

नशा उतारने की कोशिश

    अगर आपने भी भांग वाली ठंडाई पी ली है और आप भी नशा उतारने की कोशिश में लगे हैं तो हम आपको कुछ उपाय बताने वाले हैं.

Credit: Social Media

ये उपाय आएंगे काम

    इन उपायों की मदद से आपके सारे नशे उतर जाएंगे और आप फिर वापस अपने सामान्य मूड में आ जाएंगे.

Credit: Social Media

भांग पीन से कई परेशानी

    भांग पीने के बाद लोगों को को उल्टी, सिरदर्द और कमजोरी जैसी समस्या भी हो सकती है. इन सभी परेशानियों को ठीक करने के लिए यहां कुछ उपाय दिए गए हैं.

Credit: Social Media

खट्टे फल

    ज्यादा से ज्यादा खट्टे फल खाए. जिसके लिए आप संतरे, मौसमी और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट नशे को कम करेगा.

Credit: Social Media

नींबू का रस

    नशा उतारने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन करें. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

Credit: Social Media

नारियल पानी

    नशीली चीज के सेवन से हमारा शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. ऐसे में आप खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं.

Credit: Social Media

इन तीनों का मिश्रण

    जल्द से जल्द नशा को उतारने के लिए आप शहद, नींबू और अदरक को एक साथ गुनगुने पानी में ले सकते है.

Credit: Social Media

View More Web Stories