दांत निकलने के दौरान बच्चे के हो रही दिक्कत तो करें ये उपाय
परेशानी भरा
दांत निकलने का समय बच्चों के लिए परेशानी भरा होता है. ऐसे में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कुछ ऐसी समस्याएं
जैसे - मसूड़ों में दर्द, बुखार या शरीर में जकड़न, चिड़चिड़ापन, रोना-धोना , उलटी-दस्त और दस्त आदि.
बच्चों के दांत
बच्चों के दांत 4 से 7 महीने के अंदर निकलना शुरू हो जाते है, लेकिन कई बच्चों को इसमें टाइम लगता है.
घरेलू उपाय
लेकिन कुछ घरेलू उपायों को अपनाने से दांतों के निकलने के समय होने वाली समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
मसाज करें
दांत निकलने के दौरान कई बार बच्चों केमसूड़ों में सूजन और दर्द होने लगता है. ऐसे में उनके मसूड़ों पर हल्के हाथ से मालिश करें.
मसूड़ों को साफ करें
बच्चों के मसूड़ों की सफाई भी बेहद जरूरी है. मसूड़ों पर जमा खाने के कण और बैक्टीरिया दांत निकलते समय संक्रमण और जलन की वजह बनते हैं.
गाजर चबाने को दें
जब बच्चों के दांत निकल रहे होते हैं तो उन्हें कुछ चबाने की इच्छा होती ऐसे में गाजर चबाने देना अच्छा होता है.
View More Web Stories