Golden Temple: स्वर्ण मंदिर से जुड़ी अहम बातें, नहीं जानते होंगे आप


2023/11/26 21:59:28 IST

Golden Temple:

    पंजाब को पांच नदियों वाला राज्य भी कहा जाता है. वैसे तो पंजाब अपनी कई खास चीजों के लिए जाना जाता है.

Golden Temple:

    लेकिन यहां पर सबसे खास है यहां का स्वर्ण मंदिर.आइए जानते हैं स्वर्ण मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Golden Temple:

    स्वर्ण मंदिर की नींव सूफी संत मियां मीर द्वारा रखी गई थी. इसको बनाने का सपना तीसरे सिख गुरु अमर दास का था.

Golden Temple:

    लेकिन इसका मुख्य कार्य और डिज़ाइन पांचवें सिख गुरु अर्जनदेव ने शुरू कराया था.

Golden Temple:

    धार्मिक मान्यताओ के अनुसार स्वर्ण मंदिर के अंदर सिख धर्म का प्राचीन इतिहास भी बताया गया है.

Golden Temple:

    स्वर्ण मंदिर को अमृत सरोवर के बीच में बनाया गया है, इस सरोवर को सबसे पवित्र सरोवर भी माना जाता है.

Golden Temple:

    यह मंदिर सफ़ेद मार्बल से बना हुआ है, जिसे असली सोने से ढका गया है और इसी वजह से इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है.

Golden Temple:

    इस मंदिर एक खास बात कि यहाँ पर सीढ़ियाँ अन्य तीर्थस्थलों की तरह ऊपर की और नहीं जाती है बल्कि नीचे की तरफ उतरती हैं.

Golden Temple:

    स्वर्ण मंदिर की नींव सूफी संत मियां मीर द्वारा रखी गई थी. इसको बनाने का सपना तीसरे सिख गुरु अमर दास का था.

View More Web Stories