दुनिया के इस देश में सबसे ज्यादा देर तक होता है रोजा


2025/03/05 13:54:45 IST

रमजान

    रमजान का पाक महीना शुरु हो चुका है. जिसमें पूरे दुनिया के मुसलमान रोजा यानी उपवास रखते हैं.

Credit: Social Media

उपवास का समय

    हालांकि कुछ देशों में उपवास का समय काफी लंबा हो जाता है.

Credit: Social Media

ग्रीनलैंड

    ग्रीनलैंड के नुउक में दुनिया का सबसे लंबा रोजा रखा जाता है. यहां लगभग हर रोग साढ़े 16 घंटे का उपवास होता है.

Credit: Social Media

आइसलैंड

    आइसलैंड में रोजा भी 16 घंटे से ऊपर का होता है.

Credit: Social Media

फिनलैंड

    फिनलैंड में साढ़े 15 घंटे का रोजा रखा जाता है.

Credit: Social Media

नॉर्वे

    नॉर्वे में रोजे का समय 15 घंटे और 40 मिनट का है. सुबह 3:14 से रोजा शुरू हो जाता है.

Credit: Social Media

स्कॉटलैंड

    स्कॉटलैंड के ग्लासगो में उपवास का समय 15 घंटे और कुछ मिनट का होता है.

Credit: Social Media

जर्मनी

    जर्मनी में 14 घंटे और 50 मिनट का उपवास रखा जाता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories