दुनिया के इस देश में सबसे ज्यादा देर तक होता है रोजा
रमजान
रमजान का पाक महीना शुरु हो चुका है. जिसमें पूरे दुनिया के मुसलमान रोजा यानी उपवास रखते हैं.
Credit: Social Media
उपवास का समय
हालांकि कुछ देशों में उपवास का समय काफी लंबा हो जाता है.
Credit: Social Media
ग्रीनलैंड
ग्रीनलैंड के नुउक में दुनिया का सबसे लंबा रोजा रखा जाता है. यहां लगभग हर रोग साढ़े 16 घंटे का उपवास होता है.
Credit: Social Media
आइसलैंड
आइसलैंड में रोजा भी 16 घंटे से ऊपर का होता है.
Credit: Social Media
फिनलैंड
फिनलैंड में साढ़े 15 घंटे का रोजा रखा जाता है.
Credit: Social Media
नॉर्वे
नॉर्वे में रोजे का समय 15 घंटे और 40 मिनट का है. सुबह 3:14 से रोजा शुरू हो जाता है.
Credit: Social Media
स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में उपवास का समय 15 घंटे और कुछ मिनट का होता है.
Credit: Social Media
जर्मनी
जर्मनी में 14 घंटे और 50 मिनट का उपवास रखा जाता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories