नवरात्रि के उपवास डाइट में शामिल करें ये मैजिक, नहीं होगी कमजोरी


2025/03/28 08:17:01 IST

चैत्र नवरात्र

    चैत्र नवरात्र की शुरू होने वाली है. जिसमें मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है.

Credit: Social Media

सात्विक जीवन

    नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं और सात्विक जीवन जीते हैं.

Credit: Social Media

कई खाद्य पदार्थ खाने की अनुमति

    नवरात्र के व्रत के दौरान कुछ खाद्य पदार्थ खाने की अनुमति नहीं होती है.

Credit: Social Media

खास भोजन की अनुमति

    इस दौरान केवल कुछ खास भोजन ही करने की अनुमित होती है. आज हम आपको उन पदार्थ के नाम बताएंगे.

Credit: Social Media

अमरंथ आटा

    नवरात्री के व्रत के दौरान आप राजगिरा (अमरंथ आटा) की रोटी खा सकते हैं. इससे आपको प्रोटीन, फाइबर, आयरन और कैल्शियम मिलेगा.

Credit: Social Media

सिंघाड़ा

    इसके अलावा आप सिंघाड़ा (वाटर चेस्टनट आटा) का हलवा खा सकते हैं. जिससे आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिलेगा.

Credit: Social Media

जौ

    जौ का इस्तेमाल अक्सर उपवास के दौरान दलिया या खिचड़ी बनाने के लिए किया जा सकता है.

Credit: Social Media

कुट्टू आटा

    कुट्टू (बकव्हीट आटा) का इस्तेमाल भी काभी आम है. जिसे बकव्हीट के बीजों से बनाया जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.

Credit: Social Media

साबूदाना

    साबूदाना (टैपिओका मोती) के खीर और खिचड़ी या वड़े बना सकते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories