Most Deleted App: 2023 में सबसे ज्यादा नापसंद किया गया ये सोशल मीडिया ऐप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
दुनिया भर में लोगों का कई दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मोहभंग हुआ है.
इंटरनेट पर सर्च ऐप्स
इस साल लाखों लोगों ने सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट करने का तरीका जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया.
Most Deleted App
आइए देखते हैं कि 2023 में लोगों ने कौन से ऐप को सबसे ज्यादा डिलीट किया है.
Instagram
इस साल जिस ऐप को सबसे ज्यादा डिलीट करने के लिए सर्च किया गया उसका नाम Instagram.
एप से मोहभंग
मेटा का इंस्टाग्राम वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे इस साल सबसे ज्यादा लोगों का मोहभंग हुआ.
Threads
वहीं, 2023 में मेटा के ही Threads ऐप ने लॉन्च होने के पांच दिन के अंदर 10 करोड़ यूजर्स हासिल किए थे.
घटे एक्टिव यूजर्स
मगर उसकी पॉपुलैरिटी दगा दे गई और अब उसके एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 80 फीसदी गिर गई है.
Instagram account सर्च
ग्लोबली पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा लोगों ने how to delete (my) Instagram account सर्च किया.
इंस्टाग्राम पर एड
रिसर्चर्स का मानना है कि इंस्टाग्राम पर एड, इंफ्लुएंसर्स द्वारा की गई ब्रांडिंग जैसे कुछ डेवलपमेंट्स ने लोगों को इस प्लेटफॉर्म से दूर किया है.
फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म
इस फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अभी भी 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं.
View More Web Stories