लहंगे का रंग पेस्टल या डार्क ? बॉलीवुड स्टार्स लुक से लें आइडिया
शादी का दिन खास
शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. हर कोई अपने शादी सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है.
Credit: Social Media
बॉलीवुड स्टाइल
हालांकि इन दिनों शादी को शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड स्टाइल को फॉलो करने का ट्रेंड है.
Credit: Social Media
स्टार्स की तरह रखने की कोशिश
हर कोई अपना लुक बॉलीवुड स्टार्स की तरह रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई सारे इवेंट भी उस तरीके से किया जा रहा है.
Credit: Social Media
ग्लैमरस शादी
बॉलीवुड की शादियां काफी ग्लैमरस होती है, जिसकी वजह से लोग अपनी भी शादी को यादगार बनाने के लिए यह स्टाइल अपनाते हैं.
Credit: Social Media
वेडिंग लुक
आज हम आपको कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस की वेडिंग लुक दिखा रहे हैं. जिससे आप अपने भी शादी को लुक को फाइनल कर सकते हैं.
Credit: Social Media
डार्क कलर लहंगा
शादी में आज भी लाल या डार्क कलर लहंगा काफी ट्रेंड में है. क्योंकि लाल रंग को सुहाग का रंग कहा जाता है.
Credit: Social Media
पेस्टल कलर
इसके अलावा पेस्टल कलर भी काफी ट्रेंडी है. अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और परिणीती ने भी पेस्टल कलर का ट्रेंड शुरू किया था.
Credit: Social Media
गहरा और पक्का रंग
वहीं प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और सोनम कपूर जैसे मशहूर हसीनाओं ने गहरे और पक्के रंग का लहंगा पहना था.
Credit: Social Media
दोनों तरह का लहंगा
पेस्टल और डार्क दोनों तरह का लहंगा अब भी ट्रेंड कर रहा है. हालांकि लहंगा चुनने से पहले अपने पार्टनर का कपड़ा और डोकोरेशन पर जरुर ध्यान दें.
Credit: Social Media
सभी बातों का ध्यान रखें
सभी बातों का ध्यान रखते हुए अपना लहंगा फाइनल करें. जिससे आपका लुक और भी ज्यादा निखर कर आएगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories