सर्दियों में ऐसे रखें अपने प्लांट्स का ख्याल


2023/12/22 17:08:45 IST

पौधों की देख-भाल

    ज्यादा ठंड के मौसम में पौधों का ख्याल रखना मुश्किल होता

पौधों की देख-भाल

    सर्दियों में अक्सर पौधे जल्दी सुख जाते हैं या गल जाते हैं, कड़ाके की ठंड में पड़ने वाला पाला पौधों को सूखा देता है

पौधों की देख-भाल

    बहुत गर्मी की तरह ही बहुत सर्दी भी पौधों के लिए अच्छा नहीं होता है

पौधों की देख-भाल

    आइए जानते हैं सर्दियों में कैसे रखें अपने पौधों की सेहत का ख्याल

पानी का रखें ख्याल

    सर्दियों में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है,इसलिए जब तक गमले की मिट्टी ऊपर से 2 इंच तक सूखी न हो, तब तक पौधों को पानी न दें

धूप

    पौधों को ऐसी जगह रखें जहां तेज धूप आती हो, इंडोर प्लांट्स को भी ठंड में थोड़ी धूप की जरूरत होती है

पौधों की गुड़ाई

    कम से कम सप्ताह में एक बार पौधों की गुड़ाई करनी जरूरी है. इससे जड़ों को सांस लेने के लिए हवा मिल जाती है और उनकी ग्रोथ सही तरीके से हो पाती है

सूखे पत्ते हटाए

    सुखी या पीली पत्तियों को कैंची या कटर से काटकर अलग कर देने से पौधों की ग्रोथ सही होती है

फंगस

    ठंड में पौधों में फंगस भी लग जाते हैं इसलिए 15 दिनों के अंतराल पर पौधों पर नीम ऑयल स्प्रे करें

View More Web Stories