जानें लक्षद्वीप के बारे में जरूरी बातें, इस महीनें में जाएं यहां घूमने...
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है.
लक्षद्वीप, कोच्चि से 440 किमी दूर
लक्षद्वीप से मालदीव क़रीब 700 किलोमीटर दूर है. लक्षद्वीप केरल के कोच्चि से 440 किलोमीटर दूर है.
द्वीपों का समूह
लक्षद्वीप 36 छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है.
आबादी 64 हज़ार है
यहां की 96 फ़ीसदी आबादी मुसलमानों की है. लक्षद्वीप की कुल आबादी क़रीब 64 हज़ार है.
10 बसे हुए द्वीप हैं
लक्षद्वीप में 10 बसे हुए द्वीप हैं. इनमें कवाराट्टी, अगाट्टी, अमिनी, कदमत, किलातन, चेतलाट, बिट्रा, आनदोह, कल्पनी और मिनिकॉय हैं.
पर्यटन उद्योग
लक्षद्वीप में लोगों की कमाई का अहम ज़रिया मछली पकड़ना, नारियल की खेती है. लक्षद्वीप में पर्यटन उद्योग भी तेज़ी से बढ़ा है.
घूमने की जगहें
लक्षद्वीप में घूमने की जगहें कवाराट्टी आईलैंड, लाइट हाउस, जेटी साइट, मस्जिद, अगाट्टी, कदमत, बंगारम, थिन्नाकारा हैं
सफ़ेद रेत के बीच
मालदीव की ही तरह लक्षद्वीप में भी सफ़ेद रेत बीच हैं. यहां जाने के लिए सबसे सही समय मई से सितंबर के बीच का है.
तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस रहता है
यहां तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस रहता है. दिसंबर से फ़रवरी के बीच यहां पर्यटकों की काफ़ी भीड़ रहती है.
प्रशासन से परमिट
लक्षद्वीप जानें के लिए आपको प्रशासन से परमिट लेना होता है और यहां कई द्वीपों पर एंट्री प्रतिबंधित है या सरकार की अनुमति लेनी होती है.
लक्षद्वीप का मतलब
लक्षद्वीप नाम की कहानी भी दिलचस्प है. मलयालम और संस्कृत में लक्षद्वीप का मतलब बोता है- एक लाख द्वीप.
View More Web Stories