जानिए मशहूर शायर मिर्जा गालिब के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें


2023/12/25 21:06:49 IST

शायरी का शौक

    अगर आप शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं तो आपने मिर्जा गालिब की शायरी तो पढ़ी होगी.

शायरी और गाजलों

    मोहब्बत हो यह टूटे दिल, हर तरह की शायरी और गाजलों के लिए मिर्जा गालिब हिन्दुस्तान समेत दुनियाभर में जाने जाते हैं.

रोचक बातें

    तो ऐसे में आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों को बताते हैं.

उर्दू शायर

    मिर्जा गालिब का पूरा नाम मिर्जा असदुल्लाह बेग खान था. वे मुगलकाल से महान उर्दू शायर थे.

जन्म

    गालिब साहित्य की दुनिया में गौरव का स्थान रखते हैं. इनका जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा के काला महल में हुआ था.

विवाह

    गालिब जब 13 वर्ष के थे, तभी इनका विवाह उमराव बेगम से कर दिया था. लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं हुई.

जयंती

    इस साल 2023 में मिर्जा गालिब की 27 दिसंबर को 226वीं जयंती मनाई जाएगी.

View More Web Stories