किचन के ये अनोखे टिप्स जान लीजिए, काम झटपट हो जाएगा
किचन टिप्स
लहसुन को इस्तेमाल करने से पहले इनके कलियों को माइक्रोवेव में गर्म कर लें, जिसके बाद छिलके आसानी से निकल जाएंगे.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
चावल पकाने वाले बर्तन में पानी गर्म करने से पहले एक चम्मच डाल दें पानी बाहर नहीं निकलेगा.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
सब्जी काटने से पहले कटिंग बोर्ड के नीचे कोई कपड़ा रख दें, काटने में दिक्कत नहीं आएगी.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
सब्जियों को फ्रीज में रखने से पहले पेपर टॉवल में लपेट दें, ऐसा करने से लम्बे समय तक ताजा रहेंगी.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
प्याज काटने से पहले उसे कुछ वक्त के लिए फ्रीज में रखें, इससे आपकी आंखों में जलन नहीं होगा.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
मछली काटने के बाद हाथों की गंध दूर करने के लिए स्टेनलेस स्टील पर हाथ को रगड़ें.
Credit: सोशल मीडिया
किचन टिप्स
ब्लेंडर को साफ करने के लिए गर्म पानी और डिश सोप डाल कर 1 मिनट के लिए चला दें, तुरंत साफ हो जाएगा.
Credit: सोशल मीडिया
View More Web Stories