जानें स्पेस में क्यों नहीं होता पेन और पेंसिल का इस्तेमाल
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
फिल्म थ्री इडियट्स के वायरस की स्पीच तो आपको याद ही होगी, इसमें वो बताते हैं कि स्पेस में पेन, पेंसिल कुछ काम नहीं करता है
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में पेन या पेंसिल का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते हैं
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
पेंसिल की नोक बहुत ही नाजुक होती है और आसानी से टूट जाती है
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
ऐसे में स्पेस में ग्रैविटी न होने के कारण पेंसिल के कण अंतरिक्ष में फैल सकते हैं
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
पेंसिल की नोक ग्रेफ़ाइट की बनी होती है और ज्वलनशील होती है, जिससे ये स्पेस में मौजूद इंसान और मशीन को नुकसान पँहुचा सकती है
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
इसलिए साल 1960 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में पेंसिल के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
पेन की स्याही को नीब तक आने के लिए ग्रैविटी की जरूरत होती है
अंतरिक्ष के रोचक तथ्य
और हम जानते हैं कि अंतरिक्ष में ग्रैविटी नहीं होती है, जिसके कारण हम धरती पर इस्तेमाल होने वाले पेन स्पेस में यूज नहीं कर सकते हैं
View More Web Stories