2024 में लंबा वीकेंड, देश में इन जगहों को कर सकते हैं Explore


2023/12/25 18:28:03 IST

लॉन्ग वीकेंड्स

    अगले साल में लॉन्ग वीकेंड्स की भरमार है. इस दौरान आप भारत के विभिन्न राज्यों में घूम सकते हैं.

विदेश यात्रा

    देश के साथ आप विदेश यात्रा भी कर सकते हैं, कई देशों ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री की शुरुआत की है.

गोवा

    नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा एक बेहतरीन जगह है. यहां के बीच पर आप नए साल की पार्टी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

रण उत्सव (गुजरात)

    आप अहमदाबाद के अतंरराष्ट्रीय पतंग उत्सव के साथ कर सकते हैं. इसके बाद रण उत्सव के लिए धोरडो रवाना हो सकते हैं.

अमृतसर

    जून आप पंजाब के अमृतसर जा सकते हैं. यहां आप जालियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर घूम सकेंगे. इसके अलावा आप कश्मीर जाकर बर्फबारी का आनंद भी ले सकते हैं.

वाराणसी

    वाराणसी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, जयपुर, शांतिनिकेतन जैसी जगहों पर जा सकते हैं क्योंकि यहां होली का नजारा देखते ही बनता है.

पुडुचेरी

    ईस्टर का जश्न पुडुचेरी में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. पुडुचेरी के अलावा आप लॉन्ग वीकेंड में गोवा, विशाखापट्टनम और मुंबई जा सकते हैं.

दार्जिलिंग

    आप मैसूर, दार्जिलिंग, शिमला, मनाली, कसोल, मैक्लोडगंज जैसे पहाड़ी इलाकों में जा सकते हैं. लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो अरुणाचल प्रदेश के तवांग, सिक्किम के गंगटोक, आंध्र प्रदेशी की अर्कू घाटी में जा सकते हैं.

View More Web Stories