काशी नगरी में कल से शुरू होगी मसान की होली, दिखेंगे ये अद्भुत नजारे


2025/03/10 11:28:46 IST

14 मार्च को होली

    होली का त्योहार 14 मार्च को पूरे देश भर में मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू हो गई है.

Credit: Social Media

मसान की होली

    वहीं उससे पहले काशी में मसान की होली खेली जाएगी. जिसमें लोग श्मशान की राख से होली खेलेंगे.

Credit: Social Media

पूरे शरीर पर चिता का भस्म

    इस दिन चिता भस्म को लोग अपने पूरे शरीर पर लगाए रहते हैं. इतना ही नहीं काशी के सभी सड़को पर कुछ अनोखा देखने को मिलता है.

Credit: Social Media

गले में कंकाल

    किसी के गले में कंकाल होता है, तो कोई रुद्राक्ष पहनकर सड़क पर तांडव करते रहते हैं.

Credit: Social Media

काशी का अद्भुत नजार

    काशी का अद्भुत नजार आम नागरिक के लिए थोड़ा डरावना भी हो सकता है.

Credit: Social Media

हाथों में जिंदा सांप

    इस दिन सड़क पर लोग हाथों में जिंदा सांप भी लेकर चलते हैं. मसान की होली सभी लोग चिता की राख लगाते हैं.

Credit: Social Media

होली मनाने का अनोखा तरीका

    आम दिनों में जिसके लिए शव को देखना भी डरावना होता है, वो इस दिन चिता के राख की होली खेलते हैं.

Credit: Social Media

राख के लिए लंबी कतार

    हालांकि चिता का राख मिलना आसान नहीं होता है, इसके लिए लंबी लाइनें लगी रहती है.

Credit: Social Media

चुटकी भर राख की कीमत

    इस दिन चिता के राख को लगाना काफी शुभ माना जाता है और लोग इसे एक चुटकी पाने लिए घंटों इंतजार करते हैं.

Credit: Social Media

4-5 दिन पहले

    होली से 4-5 दिन पहले मसान की होली शुरू हो जाती है, जिसमें ना केवल देश बल्कि विदेशों से भी आते हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories