अगर नेवला रास्ता काट दें, तो घबराएं नहीं है शुभ संकेत


2024/02/10 16:15:45 IST

शुभ

    ज्योतिष में नेवले को बेहद शुभ माना जाता है.

शुभ शगुन

    नेवले को सूर्य का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष में इससे कई शुभ शगुन जुड़े हैं.

सुबह नेवला दिखना

    माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को सुबह -सुबह नेवला दिख जाए तो उसे समझ लेना चाहिए कि वह निकट भविष्य में मालामाल हो सकता है.

खजाना

    नेवले का सीधा संबंध जमीन में छुपे खजाने से भी माना जाता है. सुबह-सुबह इसका दिखना यही संकेत देता है कि व्यक्ति को गुप्त धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं.

कचहरी जाते समय

    कोर्ट कचहरी जाते समय भी नेवला दिखना शुभ माना जाता है. ऐसा कहते है कि नेवला दिखने पर मुकदमे में जीत हासिल होती है.

नेवले का बिल

    जिस जमीन पर नेवले का बिल हो उस पर बने मकान में रहने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती.

नेवला रास्ता काट जाए

    किसी काम से जाते समय यदि नेवला सामने रास्ता काट जाए तो उस काम में सफलता मिलती है.

नेवला सांप की लड़ाई

    यदि नेवला प्राकृतिक रूप से सांप से लड़ाई करता हुआ दिखे तो भी इसे अशुभ माना जाता है.

View More Web Stories